पाकिस्‍तान ने अमेरिका की ओर से की गयी ड्रोन हमले की निंदा की

इस्लामाबाद: रविवार को अमेरिका की ओर से दक्षिणी वजीरिस्‍तान क्षेत्र के वाना में की गयी हवाई हमले की निंदा की है. पाकिस्‍तान की ओर से कहा गया कि इस प्रकार के हमले से देश की संप्रभुता और अखंडता का हनन होता है.एक समाचार एजेंसी के अनुसार रविवार को अमेरिकी हवाई हमले में दो लोगों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 5:43 PM

इस्लामाबाद: रविवार को अमेरिका की ओर से दक्षिणी वजीरिस्‍तान क्षेत्र के वाना में की गयी हवाई हमले की निंदा की है. पाकिस्‍तान की ओर से कहा गया कि इस प्रकार के हमले से देश की संप्रभुता और अखंडता का हनन होता है.एक समाचार एजेंसी के अनुसार रविवार को अमेरिकी हवाई हमले में दो लोगों के मारे जाने की बात कही गयी है. अमेरिका की ओर से एक वाहन पर हवाई हमला किया गया था. जिसमें ये दोनों मारे गये.

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्‍तान में ओसामा बिन लादेन के छुपे होने की घटना के बाद अमेरिका पाकिस्‍तान को काफी संदेहास्‍पद नजरों से देखता है और उसका सहयोगात्‍मक रवैया भी थोड़ा कम हुआ है. ऐसे में वह पाकिस्‍तानी सीमा से सटे क्षेत्रों पर नजर रखता है और संदिग्‍ध स्थिति में तुरंत सैन्‍य कार्रवाई करता है.पाकिस्‍तान की ओर से इस हमले की घोर निंदा की गयी और विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पाकिस्‍तान की सरकार वाना में अमेरिकी हमले की निंदा करती है. इससे देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्‍लंघन हुआ है.

पाकिस्‍तान ने इस प्रकार के हमलों पर रोक लगाने की मांग की है. बयान में कहा गया कि पाकिस्‍तान अपने स्‍तर से पहले से ही आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. ऐसे में बाहरी देशों का हस्‍तक्षेप सही नहीं है. सूत्रों के अनुसार, रविवार को हुए ड्रोन हमले में अरब नागरिक अबु तुराब अराबी तथा एक स्थानीय तालिबान कमांडर अब्दुल हाफिज मारा गया है.

Next Article

Exit mobile version