
अमरीका और सहयोगी देशों के हवाई हमलों की मदद से इराक़ी थलसेना बग़दाद की ओर बढ़ इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों को रोकने में कामयाब होती दिख रही है.
बग़दाद में बीबीसी संवाददाता लीस डूसेट का कहना है कि हवाई हमलों के बाद राजधानी की ओर बढ़ रहे आईएस लड़ाकों के साथ संघर्ष तेज़ हुआ है.
बग़दाद से 40 किलोमीटर दूर अमारिया अल फ़लूजा सामरिक दृष्टि से अहम शहर है.
हवाई हमले जारी
इस बीच, अमरीका और सहयोगी देशों ने सीरिया और इराक़ में आईएस के ख़िलाफ़ हवाई हमले जारी रखे हैं.

अमरीका के हवाई हमलों से इराक़ की ज़मीनी फ़ौजों को काफी मदद मिल रही है
बताया जा रहा है कि फलूजा में अब शांति है, लेकिन फलूजा से उत्तर की ओर जाने वाली सड़कें आईएस के नियंत्रण में हैं.
रविवार को एक अमरीकी टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वीकार किया था कि अमरीका ने आईएस को खतरे को कमतर आंका था.
उन्होंने कहा कि शिया और सुन्नी आबादी के बीच राजनीतिक सुलह की जिहादियों को शिकस्त देने में अहम भूमिका होगी.
सीरिया में भी कार्रवाई जारी

इस बीच, पेंटागन ने कहा है कि अमरीका ने बीती रात बग़दाद से 80 किलोमीटर दूर अनबार प्रांत में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले किए.
सीरिया में भी रविवार को रक़्क़ा में अमरीकी लड़ाकू विमानों ने आईएस के कब्जे वाले चार और ऑयल फील्ड पर बम बरसाए.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)