गुजरात सरकार के एक उद्यम ‘गुजरात लाइवलीहुड प्रोमोशन कंपनी लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में मैनेजर के 397 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्यताधारी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पद एवं रिक्तियां
पदों की कुल संख्या 397 है. इनमें जनरल मैनेजर के दो पद, प्रोजेक्ट मैनेजर के 10 पद, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (राज्य) के छह पद, डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड मैनेजर के तीन पद, असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (डिस्ट्रिक्ट) के 75 पद, तालुका लाइवलीहुड मैनेजर के 84 पद और असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (तालुका) के 217 पद शामिल हैं.
पात्रता
इन पदों को भरने की शैक्षणिक योग्यता पद से संबंधित विधाओं के मुताबिक मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए, फाइनेंस/ बैंकिंग एंड फाइनेंस में पीजीडीएम, एग्रीकल्चर/ हॉर्टीकल्चर/ एनिमल हसबैंड्री में बैचलर्स डिग्री, सोशल वर्क/ सोशल साइंसेज/ एनजीओ मैनेजमेंट/ ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा, आवेदक को अंगरेजी या फिर गुजराती में बातचीत करने में सक्षम होना चाहिए.
आयु सीमा
पदानुसार 30 से 45 वर्ष के बीच है.
चयन प्रक्रिया
कंपनी द्वारा निर्धारित योग्यता की शर्तो पर खरा उतरनेवाले और शॉर्टलिस्टेड किये गये आवेदकों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. इस साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया जायेगा.
मानदेय
सभी पदों के लिए अलग-अलग मानदेय का प्रावधान किया गया है. असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (तालुका) के लिए न्यूनतम मानदेय 15,000 रुपये प्रतिमाह और जनरल मैनेजर पद के लिए अधिकतम मानदेय 60,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन
आवेदक कंपनी की अधिकृत वेबसाइट से केवल ऑनलाइन भेज सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल मैनेजर/ प्रोजेक्ट मैनेजर के लिए 500 रुपये. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये. असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर/ तालुका लाइवलीहुड मैनेजर के लिए 300 रुपये. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 150 रुपये. डिस्ट्रिक्ट लाइवलीहुड मैनेजर के लिए 500 रुपये. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये. असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (तालुका) के लिए 150 रुपये. एससी/ एसटी/ ओबीसी के लिए 75 रुपये.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :
30 सितंबर, 2014 (रात्रि 23:59 बजे तक). पोस्ट ऑफिस द्वारा शुल्क प्राप्ति की अंतिम तिथि : 01 अक्तूबर, 2014.
अधिक जानकारी के लिए देखें
http://glpc.co.in/showpage.aspx?contentid=48