15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में विस्फोट और सुरक्षा बलों पर हमले में 11 लोगों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के संकटग्रस्त उत्तरपश्चिम इलाके में आज एक यात्री वाहन में विस्फोट और सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए. विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर जिले के बाजिद खेल इलाके में एक यात्री वाहन के भीतर […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के संकटग्रस्त उत्तरपश्चिम इलाके में आज एक यात्री वाहन में विस्फोट और सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए. विस्फोट खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर जिले के बाजिद खेल इलाके में एक यात्री वाहन के भीतर हुआ.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अभियान) नजीबुर रहमान ने कहा कि बम वाहन के वाटर कूलर में रखा गया था. वाहन पेशावर से कोहाट जा रहा था.
लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता जमील शाह ने इस विस्फोट में सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. निजी मीडिया चैनलों के फुटेज में विस्फोट से क्षतिग्रस्त हुए वाहन को दिखाया गया है. विस्फोट के वक्त वाहन में 20 लोग सवार थे. हताहतों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां आपातकाल की घोषणा कर दी गई. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दो घायलों की हालत नाजुक है. बम निष्क्रिय बल के अतिरिक्त महानिरीक्षक शफकत मलिक ने बताया कि विस्फोट में पांच किलोग्राम विस्फोटक इस्तेमाल किया गया.
किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन पाकिस्तानी तालिबान के आतंकवादी अकसर ऐसे हमले करते रहते हैं. उधर, बम निरोधक दस्ते ने पेशावर में दो बमों को निष्क्रिय किया. एक अन्य घटना में पेशावर के बाहरी इलाके याकाटोट में पुलिस के एक दल पर कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की तथा हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के दौरान एक छोटी बच्ची घायल हो गई. उधर, एक अन्य घटना में बन्नू जिले के जानी खेल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ झडप में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्तरी वजीरीस्तान से सटे खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले के वली नूर जानी खेल इलाके में खोज अभियान के दौरान उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया. खबरों के मुताबिक गिरफ्तार उग्रवादियों में तालिबान का एक प्रमुख कमांडर शामिल है. बलों ने घर घर तलाशी अभियान चलाया और इस दौरान इलाके में कफ्यरू लगा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें