12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हांगकांग आंदोलन : लीयुंग ने इस्‍तीफे से किया इंकार, प्रदर्शनकारियों से बातचीत को तैयार

हांगकांग : हांगकांग के संकटग्रस्त चीफ एक्जिक्यूटिव लीयुंग चुन-यिंग ने गुरुवार को अपनी सरकार और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत की पेशकश की लेकिन अपने इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया. इससे पहले हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शहर के संकट में घिरे नेता पर गुरुवार को इस्तीफा देने के […]

हांगकांग : हांगकांग के संकटग्रस्त चीफ एक्जिक्यूटिव लीयुंग चुन-यिंग ने गुरुवार को अपनी सरकार और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत की पेशकश की लेकिन अपने इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज कर दिया.

इससे पहले हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शहर के संकट में घिरे नेता पर गुरुवार को इस्तीफा देने के उनके अल्टीमेटम को मान लेने के लिए दबाब बढ़ा. लेकिन चीन ने इस नेता और कानून कायम करने के लिए पुलिस का दृढ़ता और अविचिलित ढंग से समर्थन किया.

गौरतलब है कि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के छात्र नेताओं ने बुधवार को चेतावनी दी कि यदि क्षेत्र के नेताओं ने इस्तीफा नहीं दिया, तो वह विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी भवनों पर नियंत्रण करने सहित अपनी कार्रवाई तेज करेंगे.

गुरुवार को लियुंग ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने क्षेत्र के आला प्रशासनिक अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत का बंदोबस्त करने को कहा है. ये प्रदर्शनकारी चुनाव सुधार की मांग कर रहे हैं. सडकों पर हो रहे जबरदस्त प्रदर्शन हांगकांग में बीजिंग के अधिकारियों के लिए सबसे बडी चुनौती बन गये हैं. इस पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश को चीन ने 1997 में अपने नियंत्रण में ले लिया था.

लियुंग की पत्रकार वार्ता से कुछ मिनट बाद ही उनके पद से हटने के लिए प्रदर्शनकारियों की ओर से तय समयसीमा समाप्त हो गयी. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदर्शनकारी पुलिस की तय की गयी सीमाओं को पार नहीं करते, अधिकारी उनके प्रदर्शनों को बर्दाश्त करते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें