हज : 20 लाख मुस्लिमों ने शैतान को मारे पत्थर

मिना (सउदी अरब) : भारतीयों सहित 20 लाख मुस्लिमों ने इस साल के हज की अंतिम बडी रस्म में सउदी अरब में आज शैतान को पत्थर मारे. वहीं, दुनिया भर में मुस्लिम ईद उल अजहा मना रहे हैं. पवित्र शहर मक्का में बडी मस्जिद से करीब पांच किलोमीटर दूर मिना में कंकड मारने की प्रतीकात्मक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2014 4:10 PM
मिना (सउदी अरब) : भारतीयों सहित 20 लाख मुस्लिमों ने इस साल के हज की अंतिम बडी रस्म में सउदी अरब में आज शैतान को पत्थर मारे. वहीं, दुनिया भर में मुस्लिम ईद उल अजहा मना रहे हैं. पवित्र शहर मक्का में बडी मस्जिद से करीब पांच किलोमीटर दूर मिना में कंकड मारने की प्रतीकात्मक रस्म हुयी.
हज यात्रियों के जबल अराफात पहुंचने के साथ ही हज अपने शबाब पर पहुंच गया. यहां से पैदल, बाइक और बसों के जरिए रात भर हज यात्री मिना पहुंचते रहे. माना जाता है कि अराफात में 14 सदी पहले पैगंबर मोहम्मद ने हज का अपना आखिरी खुत्बा दिया था.
पत्थर मारने की रस्म में श्रद्धालुओं ने मिना के रास्ते में पडने वाले मुज्दलिफा से एकत्र किये गए पत्थरों को दीवारों पर मारा. कहा जाता है कि इब्राहिम ने तीन जगहों पर शैतान को तब पत्थर मारे थे जब अल्लाह के आदेश पर अपने बेटे की कुर्बानी देने से उन्हें रोकने की कोशिश की गई थी.
पत्थर फेंकने के साथ ही श्रद्धालुओं ने भेडों की कुर्बानी भी दी. आजकल श्रद्धालु यह रस्म खुद नहीं निभाते लेकिन इसके लिए रकम अदा करते है जिसकी बदौलत कई देशों में मुस्लिमों को गोश्त वितरित किया जाता है. दुनिया भर में करीब 1.5 अरब मुस्लिम भेड, बकरियों और अन्य जानवरों की कुर्बानी देने के साथ ईद उल अजहा मना रहे हैं.
आधिकारिक सउदी प्रेस एजेंसी द्वारा प्रकाशित आंकडों के मुताबिक, इस साल हज के लिए 20 लाख से ज्यादा लोग आए जिसमें करीब 14 लाख लोग बाहर के मुल्कों से आए.

Next Article

Exit mobile version