मिस्र के आंतकी गुट ने तीन लोगों का सिर कलम कर वीडियो जारी किया
काहिरा:मिस्र के एक उग्रवादी गुट ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें तीन लोगों का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है और एक को गोली मारी गई है. सिनाई के उग्रवादी गुट अंसार बायत अल-मकदेस (एबीएम) ने यह वीडियो कल जारी किया है. इसमें उन तीनों व्यक्तियों को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया […]
काहिरा:मिस्र के एक उग्रवादी गुट ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें तीन लोगों का सिर कलम करते हुए दिखाया गया है और एक को गोली मारी गई है.
सिनाई के उग्रवादी गुट अंसार बायत अल-मकदेस (एबीएम) ने यह वीडियो कल जारी किया है. इसमें उन तीनों व्यक्तियों को यह स्वीकार करते हुए दिखाया गया है कि वे इस्राइल की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए काम करते हैं. इन तीनों का सर कलम कर दिया गया.
वीडियो में एक अन्य व्यक्ति को यह कहते दिखाया गया है कि वह मिस्र की सेना के लिए काम करता है. इस व्यक्ति को गोली मार दी गई.
इस वीडियो में आईएस के प्रवक्ता अबु मोहम्मद अल अदनानी के सितंबर में दिए गए एक भाषण के कुछ अंश हैं जिसमें उसने सिनाई के उग्रवादियों से मिस्र के सुरक्षा कर्मियों को मार डालने का आग्रह किया है.
अगस्त में इस गुट ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें चार व्यक्तियों का सर कलम करते दिखा गया था. तब गुट ने कहा था कि इन चारों ने उसके बारे में इस्राइल को सूचनाएं दीं थीं.
गौरतलब है इससे पहले आईएस भी सिर कलम कर वीडियो जारी कर चुका है. आईएस ने अमेरिकी नागिरक जेम्स फोले, स्टीवन सॉटलॉफ, ब्रिटिश राहतकर्मी डेविड हेन्स ब्रिटिश नागरिक ऐलन हेनिंग की हत्या का वीडियो जारी किया था.