तालिबान, इस्लामिक स्टेट के समर्थन में

पाकिस्तानी तालिबान ने इराक़ और सीरिया मे चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थन किया है. ईद से पहले जारी एक बयान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने मुसलमानों से ‘दुश्मन’ अमरीकी गठबंधन के ख़िलाफ़ एक जुट होने की अपील की है. शनिवार को तहरीक ए तालिबान के नेता मौलाना फ़ज़लुल्ला ने बयान जारी किया. सीरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 3:26 PM
undefined
तालिबान, इस्लामिक स्टेट के समर्थन में 2

पाकिस्तानी तालिबान ने इराक़ और सीरिया मे चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थन किया है.

ईद से पहले जारी एक बयान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने मुसलमानों से ‘दुश्मन’ अमरीकी गठबंधन के ख़िलाफ़ एक जुट होने की अपील की है.

शनिवार को तहरीक ए तालिबान के नेता मौलाना फ़ज़लुल्ला ने बयान जारी किया.

सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट की सराहना करते हुए मौलाना फ़ज़लुल्ला ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि वो दुश्मन से लड़ रहे हैं और उनके अच्छे और बुरे समय में वो उनके साथ हैं.

बयान में कहा गया है कि पूरी दुनिया के मुसलमान इस कठिन समय में इस्लामिक स्टेट के साथ खड़े हैं और वो जो भी संभव होगा मदद करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version