हिंदुओं के खिलाफ घृणा फैलाने वालों की सूचना देने वाले को अमेरिका देगा 21 हजार डॉलर

वाशिंगटन: वाशिंगटन के उपनगर में अमेरीकी अधिकारियों ने हिंदुओं के खिलाफ घृणा फैलाने वालों की जानकारी देने वालों को 21 हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.अमेरिकी ने ऐसा क्षेत्र में हिंदू-विरोधी घृणा अपराध में आई अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए किया है. इन हिंदू-विरोध घृणा अपराधों में गुंडागर्दी की घटनाएं और विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 4:32 PM

वाशिंगटन: वाशिंगटन के उपनगर में अमेरीकी अधिकारियों ने हिंदुओं के खिलाफ घृणा फैलाने वालों की जानकारी देने वालों को 21 हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.अमेरिकी ने ऐसा क्षेत्र में हिंदू-विरोधी घृणा अपराध में आई अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए किया है.

इन हिंदू-विरोध घृणा अपराधों में गुंडागर्दी की घटनाएं और विभिन्न स्थानों पर घृणित भित्ती चित्रण करना भी शामिल है.
वर्जीनिया के स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जुलाई 2014 के बाद से डलास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एशबर्न में हिंदू-विरोधी भित्ती चित्रणों एवं गुंडागर्दी के 17 मामले दर्ज कराए हुए हैं. आईटी गलियारे के उदय के साथ ही इस इलाके में पिछले कुछ सालों में भारतीय-अमेरिकी जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ी है.
लोडेन काउंटी की पुलिस ने कहा कि अधिकतर भित्तीचित्रण एक्सरसाइज स्टेशनों, पार्क की बेंचों, पैदल यात्रियों के लिए बनी भूमिगत पैदल पारपथों और सार्वजनिक संकेतों पर काले रंग जैसी चीजें लिखी हैं. इलाके में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी लोगों का कहना है कि इस तरह के नोटिस उन्हें असुरक्षित महसूस करवाने के लिए लिखे गए हैं.
इन घृणा अपराधों में वृद्धि से सबसे अधिक प्रभावित ब्रैमब्लेटन कम्युनिटी असोसिएशन ने हाल में घोषणा की थी कि इन अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों से जुड़ी जानकारी देकर उन्हें गिरफ्तार करवाने में मदद करने वालों को एक हजार डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा.
लोडेन काउंटी और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कई नेताओं ने इस राशि में 20 हजार डॉलर का इजाफा करके कुल पुरस्कार राशि 21 हजार डॉलर कर दी.

Next Article

Exit mobile version