बोकारो : महागंठबंधन हो या नहीं, बोकारो व धनबाद सीट को लेकर कोई इफ-बट नहीं है. दोनों विस से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. यह बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने मंगलवार को बोकारो में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
श्री भगत ने कहा : बोकारो विस के लिए राजेश ठाकुर, जवाहर महथा, मंजूर अंसारी, जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह सहित आधा दर्जन लोगों का नाम दिल्ली भेजा गया है. अंतिम निर्णय दिल्ली में होगा. लेकिन, बोकारो-धनबाद से कांग्रेस का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, यह तय है.
* ददई-इजराइल की सूचना प्रदेश कार्यालय को नहीं : ददई दुबे व इजराइल अंसारी ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है. दोनों की कांग्रेस में वापसी हो गयी है. श्री भगत ने कहा : ददई दुबे व इजराइल अंसारी के बारे में प्रदेश कांग्रेस को कोई जानकारी नहीं है.