चीन बोला अलगाववादी हैं दलाई लामा, नहीं दी तिब्बत जाने की इजाजत
बीजिंग: दलाई लामा तिब्बत की धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं जिसे चीन ने ठुकरा दिया है. यही नहीं चीन ने दलाई लामा के समर्थकों से निपटने के लिए तिब्बत पुलिस को सेना का दर्जा भी दे दिया हैं.चीन का कहना है कि पहले वे अपनी अलगाववादी नीतियों से बाज आएं. चीने के विदेश विभाग […]
बीजिंग: दलाई लामा तिब्बत की धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं जिसे चीन ने ठुकरा दिया है. यही नहीं चीन ने दलाई लामा के समर्थकों से निपटने के लिए तिब्बत पुलिस को सेना का दर्जा भी दे दिया हैं.चीन का कहना है कि पहले वे अपनी अलगाववादी नीतियों से बाज आएं.
चीने के विदेश विभाग के प्रवक्ता हांग ली का इस मामले में कहना है कि 14वें दलाई लामा के लेकर उनकी नीति हमेशा से एक जैसी और स्पष्ट है. प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें तिब्बत लौटने के बारे में बात करने के बजाय यह सुनिश्चित कर लेना चािहए कि वो चीन को बांटने के अपने प्रयासों को रोक देंगे. प्रवक्ता ने कहा कि यदि वो अपने इस तरह के प्रयासों को रोक देते हैं तो यह उनके निजि भविष्य के लिए बहुत अच्छा होगा.
खबरों के मुताबिक लामा तिब्बत की धार्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं और इसके लिए वो चीन की सरकार से बातचीत कर रहे हैं. गौरतलब है कि लामा लगभग आधी सदी से निर्वासिन का जीवन जी रहें हैं.
तिब्बत में लामा के समर्थकों द्वारा चीन विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं जिनको देखते हुए चीन की सरकार ने तिब्बत पुलिस को सेना की दर्जा दे दिया है. जिससे कि इस तरह के आंदोलनों को कुचला जा सके.