‘मैन ऑफ स्टील’ फिल्म श्रृंखला में सुपरमैन की भूमिका निभाने जा रहे हेनरी कैविल मानते हैं कि उनके लिए सुपरमैन की भूमिका निभाना आसाना नहीं था.
पूर्व में इस श्रृंखला में क्रिस्टोफर रीव और किर्क एलन सुपरमैन की भूमिका निभा चुके हैं. 30 वर्षीय कैविल के अनुसार, वह जानते थे कि उनकी तुलना पूर्ववर्ती कलाकारों से की जाएगी जिन्होंने श्रृंखला में सुपरमैन की भूमिका निभाई थी.
कैविल ने कहा ‘मैं यह सोच कर गहरे दबाव में था कि मेरी तुलना दिग्गजों से की जाएगी. जहां तक लाइव एक्शन की बात है तो क्रिस्टोफर रीव का कोई मुकाबला नहीं है. मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन मैं जनमानस को नहीं बदल सकता. बहरहाल मुझे उम्मीद है कि श्रृंखला की यह कड़ी लोगों को पसंद आएगी.’
उन्होंने कहा ‘जब मैं छोटा था और 17 साल पहले जब मैंने अभिनय की शुरुआत की थी तो यह कल्पना बिल्कुल नहीं की थी कि एक दिन मैं सुपरमैन का लोकप्रिय किरदार निभाउंगा.’