बिलावल की पार्टी पीपीपी की वेबसाइट हैक, तिरंगा लहराया

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भूट्टो के द्वारा भारत के खिलाफ दिए गये बयान से नाराज कुछ लोगोंके समूह ने पीपीपी की ऑफिसियल वेबसाइट (ppp.org.pk) हैक कर लिया है. दरअसल बिलावल भुट्टो ने पिछले महीने आक्रमक रूप से भारत के खिलाफ बयान देते हुए कश्‍मीर को पाकिस्‍तान में लाने की बात कही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 5:33 PM

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भूट्टो के द्वारा भारत के खिलाफ दिए गये बयान से नाराज कुछ लोगोंके समूह ने पीपीपी की ऑफिसियल वेबसाइट (ppp.org.pk) हैक कर लिया है. दरअसल बिलावल भुट्टो ने पिछले महीने आक्रमक रूप से भारत के खिलाफ बयान देते हुए कश्‍मीर को पाकिस्‍तान में लाने की बात कही थी.

बिलावल के इस बयान से नाराज ‘ब्‍लैक ड्रैगेन’ नाम के हैकरों के समूह ने पार्टी की ऑफिसियल वेबसाइट को हैक करने की जिममेदारी ली है. हैकरों ने वेबसाइट के होम पेज को बदलकर इस पर तिरंगा झंडा लगा दिया है. साथ में बिलावल के दिए गए बयान की जमकर खिल्‍ली भी उडायी है.
हैकरों ने इस पेज पर एक संदेश भी छोडा है इसमें बिलावल के कश्‍मीर पर दिए बयान के जवाब में लिखा गया है कि ‘आपको बिना किसी भी तरह की हिंसा के बता दूं कि पाकिस्‍तान कभी कश्‍मीर को हासिल नहीं कर सकता है. यह बात आपको स्‍वीकार कर लेनी चाहिए.’
हैकरों ने साइट पर पाकिस्‍तान को जवाब देते हुए अवि‍भाजित भारत की तस्‍वीर लगाते हुए चेतावनी भी दी है कि ‘अगली बार अगर कश्‍मीर लेने की बात की तो भारत का मानचित्र कुछ इस तरह का होगा.’

Next Article

Exit mobile version