पाकिस्तान : जहरीली शराब हादसे में मृतक संख्या बढकर 27 हुई

कराची : पाकिस्‍तान की राजधानी कराची में ईद उल के त्‍योहार के दिन जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्‍या बढकर आज 27 हो गई. जिन्ना अस्पताल की प्रमुख डा. सीमी जमाली ने बताया कि तीन पीडितों ने दम तोड दिया जहां जहरीली शराब पीने वाले अन्य 26 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 7:39 PM
कराची : पाकिस्‍तान की राजधानी कराची में ईद उल के त्‍योहार के दिन जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्‍या बढकर आज 27 हो गई. जिन्ना अस्पताल की प्रमुख डा. सीमी जमाली ने बताया कि तीन पीडितों ने दम तोड दिया जहां जहरीली शराब पीने वाले अन्य 26 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘मृतक संख्या बढ सकती है क्योंकि पांच लोगों की हालत नाजुक है.’’ पीडितों की आयु 20 से 45 वर्ष के बीच है और इसमें मुस्लिम, ईसाई और हिंदू शामिल हैं. इन लोगों को संभवत: सस्ती शराब शहर के अवैध शराब विक्रेताओं से मिली. मृतकों में से अधिकतर कराची के लांधी, कारांगी, शराफी गोथ, मालीर और दाउद चोरांगी क्षेत्रों के रहने वाले हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुनीर शेख ने कहा कि चार थाना प्रभारियों और दो पुलिस उपाधीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि पुलिस पर लापरवाही और निम्न मानक की शराब का व्यापर होने देने को लेकर दबाव था. पाकिस्तान में यद्यपि शराब प्रतिबंधित है लेकिन गैर मुसलमानों को सरकार नियंत्रित शराब की दुकान से शराब खरीदकर पीने की इजाजत है.

Next Article

Exit mobile version