अब मैट्रिक पास ही राज्य में बन सकेंगे सिपाही

रांची: पुलिस विभाग में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए अब मैट्रिक पास होना जरूरी होगा. अब तक सिपाही नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सातवीं पास थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस मुख्यालय के उस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है, जिसमें बीपीआरएंडडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के प्रावधानों के तहत सिपाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 1:28 AM

रांची: पुलिस विभाग में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए अब मैट्रिक पास होना जरूरी होगा. अब तक सिपाही नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सातवीं पास थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस मुख्यालय के उस प्रस्ताव पर सहमति दे दी है, जिसमें बीपीआरएंडडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के प्रावधानों के तहत सिपाही पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास करने की अनुशंसा की गयी थी. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों में सिपाही पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास ही है. बिहार में सिपाही पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर पास है. पुलिस मैनुअल के पार्ट-एक के नियम-663 के अनुसार भी सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास है. झारखंड में वर्ष 2004 में पहली बार सिपाही नियुक्ति के लिए जो विज्ञापन निकला, उसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सातवीं पास कर दी गयी.

नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश : मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिया है कि जब तक नहीं नियुक्ति नियमावली को मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक पुराने प्रावधानों के तहत ही सिपाही पद पर नियुक्ति की जाये. उल्लेखनीय है कि राज्य में सिपाही के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया तीन साल से अधिक समय से रुकी हुई है. इसकी जगह नयी नियुक्ति नियमावली बननी है. नयी नियुक्ति नियमावली में नियुक्ति प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने का प्रस्ताव है.

साथ ही उम्मीदवारों की शारीरिक जांच से पहले लिखित परीक्षा लेने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके पीछे तर्क यह है कि हर प्रमंडल में एक लाख से अधिक आवेदन आते हैं. इस तरह शारीरिक जांच पूरी करने में ही छह माह लग जाते हैं और इसमें सभी जिलों के एसपी छह माह तक बंधे रहते हैं. लिखित परीक्षा पहले लेने से शारीरिक जांच के लिए उम्मीदवारों की संख्या में कमी आयेगी. इससे नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होगी.

किस राज्य में क्या है शैक्षणिक योग्यता

बिहार इंटर पास

उत्तर प्रदेश इंटर पास

ओड़िशा 10वीं पास

पश्चिम बंगाल 10वीं पास

छत्तीसगढ़ 10वीं पास

कहां कितनी रिक्ति

जिला बल 11472

जैप 3228

कुल रिक्ति 14700

सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए निर्णय ले लिया गया है. कैबिनेट में पास होने के बाद इसे लागू किया जायेगा.
एनएन पांडेय, गृह सचिव, झारखंड

Next Article

Exit mobile version