जाम में फंसी दुल्हन, रेडियो पर हुई शादी

चीन : चीन में एक दंपती की शादी ट्रैफिक जाम की वजह से खतरे में पड़ी, तो रेडियो ने उन्हें इस मुश्किल से बाहर निकाला. अपनी शादी के लिए जा रही दुल्हन भारी ट्रैफिक जाम में फंस गयी. यान मेंगशिया के तब होश ही उड़ गये जब उन्हें बताया गया कि जाम इतना भारी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 8:03 AM

चीन : चीन में एक दंपती की शादी ट्रैफिक जाम की वजह से खतरे में पड़ी, तो रेडियो ने उन्हें इस मुश्किल से बाहर निकाला. अपनी शादी के लिए जा रही दुल्हन भारी ट्रैफिक जाम में फंस गयी. यान मेंगशिया के तब होश ही उड़ गये जब उन्हें बताया गया कि जाम इतना भारी है कि इससे निकलना नामुमिकन है. ऐसे में एक रेडियो स्टेशन के जरिये शादी की रस्म पूरी हुई. चीनी मीडिया में छाई रही यह घटना 1 अक्तूबर की है.

जेजियांग प्रांत के सीशी की रहनेवाली यान को शादी के लिए 300 किलोमीटर दूर योंगकांग जाना था. वह दोपहर एक बजे इस उम्मीद से निकली कि शाम के समारोह तक पहुंच जायेंगी, लेकिन ट्रैफिक जाम ने उनका रास्ता रोक लिया. उधर दूल्हे मियां परेशान हुए जा रहे थे और ट्रैफिक अपडेट के लिए बार-बार ट्रैफिक रेडियो की हॉट लाइन पर कॉल कर रहे थे. कोई रास्ता नहीं निकला तो दूल्हा-दुल्हन ने रेडियो पर ही एक-दूसरे को कबूल है बोल दिया.

Next Article

Exit mobile version