भारत ने आयरलैंड से 4-4 से ड्रा खेला

रोटरडम: रुपिंदर पाल सिंह ने दो गोल दागकर भारत को एफआईएच विश्व हाकी लीग राउंड तीन के पुरुष वर्ग के पूल बी के मैच में आज कम रैंकिंग वाले आयरलैंड के हाथों हार से बचाकर मैच 4-4 से ड्रा करवाया. रुपिंदरपाल (40वें और 66वें मिनट) ने दूसरे हाफ में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

रोटरडम: रुपिंदर पाल सिंह ने दो गोल दागकर भारत को एफआईएच विश्व हाकी लीग राउंड तीन के पुरुष वर्ग के पूल बी के मैच में आज कम रैंकिंग वाले आयरलैंड के हाथों हार से बचाकर मैच 4-4 से ड्रा करवाया.

रुपिंदरपाल (40वें और 66वें मिनट) ने दूसरे हाफ में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला. उनके अलावा भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह (21वें) और शिवेंद्र सिंह (47वें मिनट) ने मैदानी गोल किये थे. आयरलैंड की तरफ से एलन सोथर्न (25वें), पाल ग्लेगहोर्न (30वें), एंड्रयू मैकोनेल (64वें मिनट) ने तीन मैदानी गोल किये जबकि कोनोर हर्ट ने 57वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा.

भारत (11वीं रैंकिंग) विश्व रैंकिंग में आयरलैंड (15) से चार पायदान उपर है लेकिन उसके खेल में ऐसा कहीं नहीं दिखा. रक्षापंक्ति लगातार गलतियां करती रही और आयरलैंड ने पूरे 70 मिनट तक भारतीयों को परेशानी में रखा.

भारतीय मध्य पंक्ति और अग्रिम पंक्ति के बीच भी कम से कम पहले हाफ में तालमेल की कमी दिखी. इसके अलावा उन्होंने विरोधी खिलाड़ियों को आसानी से गेंद पर कब्जा जमाने दिया.

भारतीय टीम ने 21वें मिनट में बढ़त बनायी थी. तब मनदीप के क्रास पर आकाशदीप ने गोल दागा. भारत की खुशी हालांकि अधिक देर तक नहीं टिक पायी और इसके चार मिनट बाद सोथर्न ने बायें छोर से बनाये गये मूव पर भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश को छकाकर गोल दाग दिया.

Next Article

Exit mobile version