झारखंड :विस चुनाव में धमाके की थी योजना, 72 लैंड माइंस, विस्फोटक बरामद
झारखंड की पुलिस को सोमवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. रांची पुलिस ने सिल्ली और बोकारो से बड़ी मात्र में विस्फोटक बरामद किये हैं. बरामदगी गिरफ्तार नक्सली मुखलाल उर्फ मोछू की निशानदेही पर हुई है. वहीं लातेहार पुलिस ने बरवाडीह की लात पंचायत से प्रेशर बम के 347 कंटेनर बरामद किये हैं. नक्सली […]
झारखंड की पुलिस को सोमवार को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. रांची पुलिस ने सिल्ली और बोकारो से बड़ी मात्र में विस्फोटक बरामद किये हैं. बरामदगी गिरफ्तार नक्सली मुखलाल उर्फ मोछू की निशानदेही पर हुई है.
वहीं लातेहार पुलिस ने बरवाडीह की लात पंचायत से प्रेशर बम के 347 कंटेनर बरामद किये हैं. नक्सली इन विस्फोटकों और कंटेनरों से विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना में थे.
रांची : रांची पुलिस ने सिल्ली के जुमला नयाकोचा और बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र स्थित तिरियानाला पहाड़ी व महुआटांड़ थाना क्षेत्र में आसनपाड़ी की पहाड़ी से बड़ी मात्र में विस्फोट बरामद किये हैं.
बरामद विस्फोटकों में 72 लैंड माइंस (58 केन बम व 14 क्लेमोर माइंस), एक देसी एके-47, दो रेगुलर राइफल, तीन ग्रेनेड, 40 जिलेटिन, 100 डेटोनेटर व 100 गोलियां सहित तार, स्विच, खोखा आदि शामिल हैं. विस्फोटकों की बरामदगी गिरफ्तार नक्सली मुखलाल उर्फ मोछू की निशानदेही पर की गयी है.
नक्सली मोछू से हो रही है पूछताछ : नक्सली मोछू को पुलिस ने रविवार को सिल्ली और गोला के बीच स्थित पहाड़ के समीप जंगल से पकड़ा था. गिरफ्तारी के बाद से ही उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.
डीजीपी राजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया : रांची और बोकारो से बरामद विस्फोटक और लातेहार से मिले कंटेनरों का इस्तेमाल नक्सली विधानसभा चुनाव में करने की योजना में थे. चुनाव में हिंसक वारदातों को अंजाम देने के लिए नक्सली बड़े पैमाने पर बम तैयार कर रहे हैं.
कहां- कहां सेहुई बरामदगी
रांची : सिल्ली स्थित जुमला नयाकोचा
बोकारो : कसमार थाना क्षेत्र की तिरियानाला पहाड़ी और महुआटांड थाना क्षेत्र स्थित आसनपानी की पहाड़ी
दो लाख रुपये इनाम वितरित
डीजीपी ने बताया : नक्सली मुखलाल को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम के सदस्यों को दो लाख रुपये का इनाम दिया गया है. इनाम की राशि टीम में शामिल अधिकारी और जवानों के बीच वितरित कर दी गयी है. इसके अलावा 50 हजार रुपये उस व्यक्ति को दिया जायेगा, जिसने मुखलाल की सटीक सूचना पुलिस को दी. उसका नाम गुप्त रखा जायेगा.
50 से अधिक मामलों में थी मोछू की तलाश
डीजीपी ने बताया : नक्सली मुखलाल उर्फ मोछू की तलाश 50 से अधिक नक्सली घटनाओं में थी. सभी मामले रांची, रामगढ़ और बोकारो जिले में दर्ज हैं. उन्होंने बताया : 10 अक्तूबर को सूचना मिली थी कि नक्सली मोछू और राम मोहन का दस्ता सिल्ली के जुमला नयाकोचा गांव के पास जुटनेवाला है.
सूचना के बाद ग्रामीण एसपी सुरेंद्र झा के नेतृत्व में ऑपरेशन स्वर्णरेखा शुरू किया गया. 11 अक्तूबर को पता चला कि नक्सली एक गांव में बैठक कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस की टीम उस गांव में गयी. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद नक्सली भाग गये. हालांकि पुलिस ने मुखलाल उर्फ मोछू को पकड़ लिया.