नयी दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि देश में विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला अंपायरों या मैच अधिकारियों का सामान्यत: अभाव है.
खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज लोकसभा में कहा कि भारतीय टेबल टेनिस परिसंघ, भारतीय नौकायन संघ और भारतीय रोइंग महासंघ ने सूचित किया है कि इन खेलों में काफी कम महिला अंपायर हैं. मंत्री ने कहा कि भारतीय क्र्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी सूचित किया है कि क्रिकेट में काफी कम महिला अंपायर हैं.
हालांकि अखिल भारतीय टेनिस संघ की सूचना के अनुसार टेनिस के लिए महिला अंपायरों या मैच अधिकारियों की कमी नहीं है.उन्होंने कहा कि कमी के मुख्य कारणों में प्रशिक्षण सुविधाओं की कमी और कैरियर के नाते अंपायरिंग के लिए महिलाओं की सीमित उपलब्धता हो सकती है.