न्यूज़ अलर्ट: मोदी जाएंगे विशाखापट्टनम

चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद से हुए नुकसान और हालात का जायज़ा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विशाखापट्टनम जाएंगे. इस बारे में उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी, "हुदहुद के बारे में लगातार जानकारी ले रहा हूं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की. कल विशाखापट्टनम जाउंगा और हालात का जायज़ा लूंगा." बुकर पुरस्कार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 10:11 AM
undefined
न्यूज़ अलर्ट: मोदी जाएंगे विशाखापट्टनम 5

चक्रवाती तूफ़ान हुदहुद से हुए नुकसान और हालात का जायज़ा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विशाखापट्टनम जाएंगे.

इस बारे में उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी, "हुदहुद के बारे में लगातार जानकारी ले रहा हूं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की. कल विशाखापट्टनम जाउंगा और हालात का जायज़ा लूंगा."

बुकर पुरस्कार की घोषणा

न्यूज़ अलर्ट: मोदी जाएंगे विशाखापट्टनम 6

हावर्ड जेकबसन को साल 2010 में भी बुकर पुरस्कार मिल चुका है.

साल 2014 के मैन बुकर पुरस्कार की घोषणा लंदन में होगी.

शॉर्टलिस्ट किए गए लेखकों में भारतीय मूल के ब्रितानी नील मुखर्जी के अलावा अली स्मिथ, जोशुआ फेरिस, केरन जॉय फाउलर, हावर्ड जेकबसन और रिचर्ड फ़्लेनेगन शामिल हैं.

पिस्टोरियस का मामला

न्यूज़ अलर्ट: मोदी जाएंगे विशाखापट्टनम 7

अपनी गर्लफ़्रेंड की ग़ैर-इरादतन हत्या के दोषी पाए गए दक्षिण अफ़्रीकी पैरालंपिक खिलाड़ी ऑस्कर पिस्टोरियस की सज़ा पर मंगलवार को बहस जारी रहेगी.

सज़ा पर सुनवाई सोमवार को शुरू हुई थी और अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के बीच तीखा वाद-विवाद हुआ था.

आईएसएल मैच

न्यूज़ अलर्ट: मोदी जाएंगे विशाखापट्टनम 8

फ़ुटबॉल के इंडियन सुपर लीग आईएसएल में मंगलवार को डेल्ही डायनामोज़ और पुणे सिटी के बीच मैच खेला जाएगा.

मैच दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version