कब्र खोदकर निकाली लाश और फिर…

अनगड़ा : जोन्हा पंचायत क्षेत्र के बुढ़ाकोचा स्थित एक कब्रिस्तान से नर कंकाल निकालने के लिए कब्र से छेड़छाड़ करने के आरोप में सोमवार को ग्रामीणों ने सावन कुमार बेदिया नामक एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. माफी मांगने के बाद उसे छोड़ दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार, बुढ़ाकोचा में तीन साल पहले वज्रपात से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 3:53 AM
अनगड़ा : जोन्हा पंचायत क्षेत्र के बुढ़ाकोचा स्थित एक कब्रिस्तान से नर कंकाल निकालने के लिए कब्र से छेड़छाड़ करने के आरोप में सोमवार को ग्रामीणों ने सावन कुमार बेदिया नामक एक व्यक्ति की पिटाई कर दी.
माफी मांगने के बाद उसे छोड़ दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार, बुढ़ाकोचा में तीन साल पहले वज्रपात से एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी, जिसे दफना दिया गया था. सावन कुमार रविवार को उसी कब्र की खुदाई कर रहा था. पूछताछ करने के बाद वह भाग निकला था.
इसके बाद ग्रामीणों ने गांव के ही उसके दो सहयोगियों को बंधक बना लिया. सोमवार को गांव में मुखिया कृष्णा मुंडा व आजसू नेता जयराम महली की उपस्थिति में पंचायत बैठी, जिसमें आरोपी सावन को भी बुलाया गया़ ग्रामीणों ने तंत्र साधना के लिए नर कंकाल निकालने का आरोप लगाते हुए बैठक में ही सावन की जम कर पिटाई कर दी.
माफी मांगने पर कब्रिस्तान के शुद्घिकरण कराने का खर्च जुर्माना के रूप में जमा करने का निर्देश देते हुए उसे छोड़ा गया़.ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अपने को चिकित्सक बताता है एवं दवा के साथ-साथ तंत्र-मंत्र से ग्रामीणों का इलाज करता है़. मुखिया कृष्णा मुंडा ने बताया कि सावन ने अपने ऊपर लगे आरोप को स्वीकार किया है. वहीं सावन ने आरोप को गलत बताया है. कहा कि इलाज के लिए जड़ी निकालने गया था़. कब्र से नर कंकाल नहीं निकाला गया है़.

Next Article

Exit mobile version