माकपा कर्मियों ने निकाला जुलूस

बर्नपुर: पूर्व विधायक दिलीप सरकार की हत्या के विरोध में माकपा की पुरानाहाट शाखा की ओर से विरोध जुलूस गुरुवार की संध्या निकाला गया. जुलूस में माकपा की हीरापुर जोनल कमेटी के नेताओं के साथ भारी संख्या में माकपा समर्थक मौजूद रहे. मौके पर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए माकपा समर्थकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

बर्नपुर: पूर्व विधायक दिलीप सरकार की हत्या के विरोध में माकपा की पुरानाहाट शाखा की ओर से विरोध जुलूस गुरुवार की संध्या निकाला गया. जुलूस में माकपा की हीरापुर जोनल कमेटी के नेताओं के साथ भारी संख्या में माकपा समर्थक मौजूद रहे. मौके पर पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए माकपा समर्थकों ने पूर्व विधायक के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

वार्ड संख्या 42 में विभिन्न क्षेत्रों में तथा वार्ड संख्या 37 के विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस निकाले गये. इनका नेतृत्व शंकर दास गुप्ता, कल्याण सेन गुप्ता, कृष्णोन्दु घोष, दिलीप घोष, पार्थो सेनगुप्ता, कल्याण सेन गुप्ता, पंकज गुप्ता, धर्मदास मांजी आदि ने किया.

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में विलंब की नीति अपना रही है ताकि यह मामला ठंडा पड़ जाये. लेकिन पार्टी कर्मी पुलिस की इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे. पुलिस की इस कोशिश के खिलाफ लगातार आंदोलन किया जायेगा तथा पुलिस के खिलाफ गोलबंदी की जायेगी. पुलिस को असली हत्यारों को गिरफ्तारी करना ही होगा.

Next Article

Exit mobile version