प्रदर्शनों के बीच हांगकांग में बीबीसी बंद
बीजिंग : हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी को पुलिस द्वारा पीटे जाने का वीडियो ऑनलाइन होने के एक दिन बाद चीन में बुधवार को बीबीसी की वेबसाइट को बंद कर दिया गया. ऐसा लगता है कि चीन में दिसंबर, 2010 के बाद से पहली बार इस ब्रिटिश वेबसाइट को पूरी तरह बंद किया गया है. […]
बीजिंग : हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी को पुलिस द्वारा पीटे जाने का वीडियो ऑनलाइन होने के एक दिन बाद चीन में बुधवार को बीबीसी की वेबसाइट को बंद कर दिया गया. ऐसा लगता है कि चीन में दिसंबर, 2010 के बाद से पहली बार इस ब्रिटिश वेबसाइट को पूरी तरह बंद किया गया है. लियु शिआबो के नोबेल शांति पुरस्कार समारोह से कुछ दिन पहले वेबसाइट पहुंच से बाहर हुई थी.
बीबीसी की चीनी भाषा की साइट 1999 में शुरू हुई थी. बीबीसी के एशिया ब्यूरो प्रमुख जो फ्लोटो ने ट्विटर पर लिखा है, चीन में आज अतिरिक्त सेंसरशिप है. उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि अधिकारी हांगकांग की खबरों के दौरान बीबीसी वर्ल्ड को ब्लैक आउट (प्रसारण रोकना) करते रहे हैं. सेंसरशिप रोधी समूह ग्रेट फायर डॉट ओआरजी के सह संस्थापक चार्ली स्मिथ ने इस बात की पुष्टि है कि इस वेबसाइट को बुधवार को चीन में बंद कर दिया गया.