ASEM सम्मेलन में रुसी राष्‍ट्रपति पुतिन के खिलाफ टॉपलेस प्रदर्शन

मिलान : ‘टॉपलेस फेमेन’की कार्यकर्ताओं ने आज मिलान कैथेड्रल के सामने राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के खिलाफ अर्धनग्न होकर और अपने शरीर पर शराब डालकर प्रदर्शन किया. यूरोपीय और एशियाई नेताओं के एएसईएम सम्मेलन के लिए रुसी राष्ट्रपति के इटली पहुंचने से पहले महिला अधिकारों की पैरवी करने वाले इस संगठन की कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 8:55 PM

मिलान : ‘टॉपलेस फेमेन’की कार्यकर्ताओं ने आज मिलान कैथेड्रल के सामने राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के खिलाफ अर्धनग्न होकर और अपने शरीर पर शराब डालकर प्रदर्शन किया. यूरोपीय और एशियाई नेताओं के एएसईएम सम्मेलन के लिए रुसी राष्ट्रपति के इटली पहुंचने से पहले महिला अधिकारों की पैरवी करने वाले इस संगठन की कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शित किया.

‘फेमेन’ की नेता इना शेवचेंको और एक अन्य कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन का यह तरीका अपनाया. उन्होंने कहा कि शराब उस रक्त का प्रतीक है जो उनके पैतृक स्थल यूके्रन में बहाया जा रहा है. यूक्रेन में रुस की भूमिका के कारण वहां हो रही हिंसा से क्षुब्ध होकर इनलोगों ने प्रदर्शन का यह तरीका अपनाया है.

पुतिन को आज इस शिखर बैठक में भाग लेना. शिखर बैठक में यूक्रेन में संकट का समाधान करने के प्रयासों पर चर्चा होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version