वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इबोला के प्रसार वाले पश्चिम अफ्रीकी देशों पर यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने के अनुरोध को भी खारिज कर दिया.ओबामा ने कहा है कि घातक बीमारी इबोला पर रोकथाम के प्रयासों में समन्वय के लिए वह जार (शीर्ष अधिकारी) की नियुक्ति पर विचार कर सकते हैं.
ओबामा से पूछा गया था क्या वह इबोला पर शीर्ष अधिकारी की नियुक्ति की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए उपयोगी हो सकता है कि इसके तहत एक अधिकारी हो ताकि और ज्यादा नियमित प्रकिया को लेकर सुनिश्चित हुआ जा सके.
शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से ओबामा ने कहा कि इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यात्रा पाबंदी बेहतर तरीका नहीं है.
राष्ट्रपति की टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब 70 से ज्यादा सांसदों ने ओबामा प्रशासन से इबोला प्रभावित अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर यात्रा पाबंदी लगाने का अनुरोध किया है.