profilePicture

मुखियाओं को सुरक्षा प्रदान करे प्रशासन

* मुखिया संघ की बैठकसिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में जिला मुखिया संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष धनमसीह मिंज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले दिनों केशलपुर पंचायत के मुखिया के साथ घटी घटना की पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. उपस्थित मुखियाओं ने कहा कि मुखिया के घर में अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

* मुखिया संघ की बैठक
सिमडेगा : स्थानीय जयप्रकाश नारायण उद्यान में जिला मुखिया संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष धनमसीह मिंज की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले दिनों केशलपुर पंचायत के मुखिया के साथ घटी घटना की पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. उपस्थित मुखियाओं ने कहा कि मुखिया के घर में अपराधियों द्वारा किया गया हमला निंदनीय है.

इस घटना के बाद सभी मुखिया अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा मुखियाओं को सुरक्षा प्रदान किया जाना चाहिए. बैठक में मुखियाओं ने कहा कि अपराधी संगठन द्वारा लेवी की मांग जाती है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. बैठक में मनरेगा योजनाओं में बकाया मजदूरी भुगतान पर चर्चा की गयी.

कहा गया कि मस्टर रोल लागू होने से पूर्व की मजदूरी भुगतान बकाया है. जिसका भुगतान शीघ्र होना चाहिए. बैठक में दैनिक भत्ता, यात्र भत्ता व मानदेय पर भी चर्चा की गयी. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्षों की बैठक 19 जून को आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में विश्वनाथ बड़ाइक, बसंत कुमार समद, शिशिर डांग, एलिबेथ कंडूलना, विरजिनिया सोरेंग, जयमिला लुगून, युदिका किड़ो, अंजना एक्का, विलासी बरला, सुमित्र देवी, सुमती बरला, अनिता मांझी, नीलम प्रतिमा कुजूर, अजरमनी देवी, आशा केरकेट्टा, विमला देवी, ऐमरेंसिया केरकेट्टा, विमला केरकेट्टा, धनमैत देवी, अनिल लुगून, अनिमा आइंद, प्रभा एक्का, ग्लोरिया केरकेट्टा, मक्सिमा खड़िया, अंजेला देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version