20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल बर्फीला तूफान : मरने वालों की संख्या 37 हुई, 100 से ज्यादा लापता

काठमांडो : नेपाल के हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में आये भयंकर बर्फीले तूफान में मरने वालों की संख्या 37 हो गयी है. इस तूफान में अब तक 100 से ज्यादा पर्वतारोही लापता बताये जा रहे हैं. शुक्रवार तक मरने वालों की संख्‍या 30 थी. थोरांग ला दर्रे के पास आज बचाव कार्य शुरु होने के बाद […]

काठमांडो : नेपाल के हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में आये भयंकर बर्फीले तूफान में मरने वालों की संख्या 37 हो गयी है. इस तूफान में अब तक 100 से ज्यादा पर्वतारोही लापता बताये जा रहे हैं. शुक्रवार तक मरने वालों की संख्‍या 30 थी.

थोरांग ला दर्रे के पास आज बचाव कार्य शुरु होने के बाद वहां से सात विदेशी नागरिकों के शव मिले. बर्फीले तूफान में अभी तक तीन भारतीयों की मौत हुई है. ट्रेकिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ नेपाल (टीएएएन) के महासचिव सागर पांडेय ने बताया कि थोरांग ला दर्रें से तीन नेपाली गाइड, दो फ्रांसीसी पर्वतारोहियों और दो अन्य विदेशी नागरिकों के शव मिले हैं.

टीएएएन के अधिकारियों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि बर्फीले तूफान में मारे गए 37 पर्वतारोहियों में से 30 विदेशी नागरिक हैं. अधिकारियों ने बताया कि नेपाल की सेना और पुलिस ने मिलाकर हिमालय में दो स्थानों से कुल 41 पर्वतारोहियों को आज जीवित बचाया.

नेपाल में 15 अक्तूबर को यह घटना मनांग और मुस्तांग जिले की सीमा के बीच थोरांग दर्रा क्षेत्र में हुई थी, जो कि 5,416 मीटर की उंचाई पर स्थित है. क्षेत्र में अचानक भारी बर्फबारी की वजह दक्षिण भारत में हाल ही में आया हुदहुद चक्रवात है. पिछले कुछ दिनों से नेपाल के मध्य एवं पश्चिमी क्षेत्रों में भारी बारिश समेत ओलावृष्टि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें