डंपर से कुचल कर मौत, साथी घायल

आसनसोल: विवेकानंद सरणी स्थित करुणामयी हाउजिंग मोड़ के समक्ष गैस सिलेंडर से लदे डंपर की चपेट में आने से ध्रुवडंगाल गुरुद्वारा निवासी मोटरसाइकिल सवार मुन्ना शर्मा (25) की मौत हो गयी. इस हादसे में उसके साथ मोटर साइकिल में सवार अभिषेक कुमार हेला घायल हो गया. उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

आसनसोल: विवेकानंद सरणी स्थित करुणामयी हाउजिंग मोड़ के समक्ष गैस सिलेंडर से लदे डंपर की चपेट में आने से ध्रुवडंगाल गुरुद्वारा निवासी मोटरसाइकिल सवार मुन्ना शर्मा (25) की मौत हो गयी. इस हादसे में उसके साथ मोटर साइकिल में सवार अभिषेक कुमार हेला घायल हो गया. उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया.

जानकारी के अनुसार वे दोनों इएसआइ अस्पताल मोटरसाइकिल से जा रहे थे. उसी दिशा में आसनसोल नगर निगम के पानी का टैंकर जा रहा था. इससे ठोकर लगने से उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी. जिससे वे दोनों गिर गये. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे गैस सिलेंडर लदे डंपर ने मुन्ना शर्मा को अपनी चपेट में ले लिया. 20 मिनट तक वे दोनों सड़क पर पड़े रहे. सड़क से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति ने उनकी मदद नहीं की.

सूचना पाकर कन्यापुर सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अजय प्रसाद समेत स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. दोनों को घायलावस्था में एंबुलेंस से इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के क्रम में मुन्ना शर्मा की मौत हो गयी. वह अपने मां- बाप का इकलौता पुत्र था. घटनास्थल पर डंपर छोड़ कर चालक व खलासी फरार हो गये.

तृणमूल कांग्रेस नेता कुमारेश मिश्र ने बताया कि पुलिस प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है, ताकि उसके आश्रित को मदद हो सके. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि डंपर मालिक से संपर्क कर इस बारे में बात की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version