वापस लौटा अमरीकी ख़ुफ़िया अंतरिक्ष यान

अमरीका का ख़ुफ़िया अंतरिक्ष यान दो साल के मिशन के बाद अंतरिक्ष से कैलिफ़ॉर्निया की धरती पर वापस आ गया है. ऑर्बिटल टेस्ट वेहिकल या X-37B के नाम से जाना जाने वाला ये यान अंतरिक्ष की कक्षा में 674 दिन गुज़ारने के बाद वापस लौटा है. ये इस यान की तीसरी अंतरिक्ष यात्रा थी. इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 2:57 PM
undefined
वापस लौटा अमरीकी ख़ुफ़िया अंतरिक्ष यान 3

अमरीका का ख़ुफ़िया अंतरिक्ष यान दो साल के मिशन के बाद अंतरिक्ष से कैलिफ़ॉर्निया की धरती पर वापस आ गया है.

ऑर्बिटल टेस्ट वेहिकल या X-37B के नाम से जाना जाने वाला ये यान अंतरिक्ष की कक्षा में 674 दिन गुज़ारने के बाद वापस लौटा है.

ये इस यान की तीसरी अंतरिक्ष यात्रा थी. इसे किस मकसद से भेजा गया था, इसे लेकर अब भी रहस्य है.

वापस लौटा अमरीकी ख़ुफ़िया अंतरिक्ष यान 4

ऐसे तर्क भी दिए जा रहे थे कि ये यान चीन की अंतरिक्ष प्रयोगशाला पर नज़र रखने के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था जिसका जानकारों ने खंडन किया है.

अमरीकी वायु सेना के अधिकारियों ने मीडिया को केवल इतनी जानकारी दी है कि जोख़िम के ख़तरे को कम करने, दोबारा इस्तेमाल करने वाली विमान की तकनीक के बारे में प्रयोग और अवधारणा के विकास को लेकर ये यान काम करेगा.

इस अंतरिक्ष यान की चौथी यात्रा 2015 में होगी.

बीबीसी संवाददाता जोनाथन एमोस बताते हैं कि ये कोई नहीं जानता कि ये यान क्या करता है. केवल एक विश्वसनीय जानकारी दी जा रही है कि ये यान ऐसी तकनीकों को परिक्षण कर रहा है जिससे भविष्य में सैटेलाइट मिशन में मदद मिल सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version