रिहा हो सकती हैं जयललिता
जो ख़बरें सुर्खियां बना सकती हैं, उनमें अहम ख़बर है तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की आज जेल से रिहाई हो सकती है. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बंगलुरु जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार को ज़मानत दी थी. संघ की […]
जो ख़बरें सुर्खियां बना सकती हैं, उनमें अहम ख़बर है तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की आज जेल से रिहाई हो सकती है.
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में बंगलुरु जेल में बंद हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार को ज़मानत दी थी.
संघ की बैठक
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक चल रही है.
मुलाक़ात
सूडान के राष्ट्रपति उमर हसन अल बशीर मिस्र में अपने समकक्ष अब्दुल फतह अल सिसी से काहिरा में मुलाक़ात करेंगे.
इस बैठक में क्षेत्र में स्थिरता और चरमपंथियों से बढ़ते ख़तरे पर चर्चा होगी.
नेपाल में राहत कार्य
नेपाल में आए बर्फ़ीले तूफ़ान और हिमस्खलन में लापता हुए ट्रैकर्स की तलाश जारी है.
राहतकर्मी अन्नपूर्णा क्षेत्र में लापता हुए लोगों की खोज में लगे हैं.
नेपाल के पर्यटन मंत्री ने बीबीसी को बताया है कि 60 और लोगों को बचा लिया गया है लेकिन 29 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)