सऊदी अरब की बच्चों के हज पर पाबंदी की योजना

जेद्दा : सऊदी अरब सरकार हज के दौरान लगनेवाली कड़ी मेहनत और बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 10 साल से कम उम्र के बच्चों के हज पर रोक लगाने की योजना बना रही है. हज दुनिया की सबसे बड़ी तीर्थयात्रओं में से एक है. अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हज प्रतिष्ठानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 7:30 AM
जेद्दा : सऊदी अरब सरकार हज के दौरान लगनेवाली कड़ी मेहनत और बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 10 साल से कम उम्र के बच्चों के हज पर रोक लगाने की योजना बना रही है. हज दुनिया की सबसे बड़ी तीर्थयात्रओं में से एक है. अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हज प्रतिष्ठानों के प्रमुखों और हज मंत्रालय के बीच हुई बैठक में यह मुद्दा लाया गया है.

हज के दौरान पवित्र स्थल पर भारी भीड़ और बढ़ती गर्मी से बच्चों को खतरा होता है. इसे देखते हुए यह प्रस्ताव आया है. इसके अलावा बच्चों में संक्रमण होने की भी संभावना रहती है. अगर इसे मंजूरी मिलती है तो इसे ‘कौसिंल ऑफ सीनियर स्कॉलर्स’ के पास विचार के लिए भेजा जायेगा. हज मंत्रालय के दलों ने हज के दौरान मक्का में स्थित मसजिद-ए-हरम से सैकड़ों बच्चों की खोज की है.

Next Article

Exit mobile version