मेकअप घोटाला मामले में जापान की उद्योग मंत्री ने दिया इस्तीफा

तोक्यो : जापान की उद्योग मंत्री ने खुद पर लगे आरोपों के कारण आज इस्तीफा दे दिया. खबरों में कहा गया है कि यूको ओबुची ने राजनीतिक अनुदान की राशि को अपने श्रृंगार (मेकअप) तथा राजनीति से असंबद्ध अन्य मदों में खर्च किया. उद्योग मंत्री का इस्तीफा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के लिए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 10:58 AM

तोक्यो : जापान की उद्योग मंत्री ने खुद पर लगे आरोपों के कारण आज इस्तीफा दे दिया. खबरों में कहा गया है कि यूको ओबुची ने राजनीतिक अनुदान की राशि को अपने श्रृंगार (मेकअप) तथा राजनीति से असंबद्ध अन्य मदों में खर्च किया. उद्योग मंत्री का इस्तीफा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के लिए एक झटका है.

प्रमुख सार्वजनिक प्रसारक एनएचके और जिजी प्रेस समाचार एजेंसी ने बताया कि जापान की उद्योग मंत्री यूको ओबुची ने प्रधानमंत्री एबे के साथ करीब 30 मिनट की बैठक के बाद अपना त्यागपत्र दिया. जिजी के मुताबिक, एबे ने ओबुची की इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ओबुची ने कहा कि वे जल्द ही संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगी। दिसंबर 2012 में एबे के सत्ता में आने के बाद वह इस्तीफा देने वाली पहली मंत्री हैं.

एबे ने जब सितंबर में अपने कैबिनेट का विस्तार किया था उस वक्त ओबुची उनके कैबिनेट के महत्वपूर्ण मंत्रियों में से थीं. वह पहली ऐसी महिला थीं जिन्हें देश की अर्थव्यवस्था, कारोबार और उद्योग का प्रभार सौंपा गया था। यह एक बेहद प्रभावशाली विभाग है, इसमें उर्जा क्षेत्र का निरीक्षण भी शामिल है. बहरहाल, 40 वर्षीय ओबुची पर आरोप है कि उन्होंने 95,000 डॉलर से अधिक राशि राजनीति से असंबद्ध अन्य मदों में खर्च की जिसमें सौंदर्य प्रसाधन सामग्री और श्रृंगार संबंधी अन्य सामान शामिल है.

Next Article

Exit mobile version