दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी

सोल : दक्षिण कोरिया ने आज उत्तर कोरिया को आगाह किया कि वह उकसावे की कार्रवाई नहीं करे. सीमा पर छिटपुट झडपों के चलते, पूर्व नियोजित उच्च स्तरीय वार्ता से पहले सैन्य तनाव बढ गया है. कल दोनों देशों के सैनिकों के बीच छोटे हथियारों से उस समय गोलीबारी हुई थी जब दक्षिण कोरियाई सैनिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 1:49 PM

सोल : दक्षिण कोरिया ने आज उत्तर कोरिया को आगाह किया कि वह उकसावे की कार्रवाई नहीं करे. सीमा पर छिटपुट झडपों के चलते, पूर्व नियोजित उच्च स्तरीय वार्ता से पहले सैन्य तनाव बढ गया है.

कल दोनों देशों के सैनिकों के बीच छोटे हथियारों से उस समय गोलीबारी हुई थी जब दक्षिण कोरियाई सैनिकों ने प्रायद्वीप को विभाजित करने वाली सैन्य रेखा की तरफ बढ रहे उत्तर कोरियाई गश्ती दल की ओर चेतावनी के रुप में गोलियां चलाईं.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सियोक ने कहा, ‘‘हम उत्तर कोरिया की उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई के लिए उसे कडी चेतावनी देते हैं.’’ सात अक्तूबर को उत्तर और दक्षिण कोरिया के नौसैनिक जहाजों के बीच विवादित पीला सागर :यलो सी: की सीमा के निकट चेतावनी के रुप में गोलीबारी हुई थी.

तीन दिन बाद उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग विरोधी पचरें से युक्त गुब्बारों पर गोलियां चलाकर उन्हें नीचे गिराने की कोशिश की थी जिसके बाद दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच भारी मशीनगनों से गोलीबारी हुई.

Next Article

Exit mobile version