पटना : एएन कॉलेज के प्रो अरुण कुमार के बेटे अतील कुमार की पिटाई दीघा पुलिस ने की. बचाव में पहुंची उसकी मां को भी धक्का दिया, जिससे उनका दांत टूट गया. अतील विशाखापत्तनम में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पढ़ाई करता है. छात्र का आरोप है कि मारपीट की घटना के दौरान पहुंची पुलिस से उसने कार्रवाई की बात इंगलिश में कही थी.
इसी से नाराज होकर दीघा इंस्पेक्टर ने गाली दी और विरोध करने पर थाने पर लाकर पीटा. सूत्रों के अनुसार अरुण कुमार प्रोफेसर कॉलोनी दीघा में रहते हैं. रविवार की रात उनके आवास में किराये पर रह रहे कुछ छात्र दौड़ते हुए आये व बगल के ही गैरेज के पास मारपीट व मोबाइल-पैसा छीनने की बात कही. इसी की शिकायत उसने से इंगलिश में की. इस पर इंस्पेक्टर ने गाली दी व उसे पकड़ कर थाने लाया गया. पीछे से मां भी थाने पहुंची, तो उनके साथ भी पुलिस ने र्दुव्यवहार किया.