झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी
रांची : भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में मोदी लहर असर दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लाभ भाजपा को मिला है. दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है. अब झारखंड और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की बारी है. झारखंड में भाजपा की […]
रांची : भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में मोदी लहर असर दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लाभ भाजपा को मिला है. दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है.
अब झारखंड और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की बारी है. झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बना कर युवाओं के सपनों को साकार किया जायेगा. श्री ठाकुर सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो तैयारी में जुट गयी है. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी 56 विधानसभा में अन्य दलों से आगे रही है. ऐसे में पार्टी इन सीटों पर जीत सकती है.
उन्होंने कहा कि सात से 15 नवंबर के बीच राज्य के पांचों प्रमंडल में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें मतदाता और युवा हिस्सा लेंगे. इससे पहले 26 अक्तूबर से प्रमंडल स्तर पर युवा कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. एक नवंबर से झारखंड में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ करने का कार्यक्रम चलेगा. दो नवंबर से वार्ड स्तर पर नमो चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें पार्टी के सांसद, विधायक, प्रदेश के प्रमुख नेता शामिल होंगे.