31 तक तैयार होगा झाविमो का घोषणा पत्र

रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झाविमो घोषणा पत्र प्रारूप समिति की बैठक पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 31 अक्तूबर तक पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने का निर्णय लिया गया. घोषणा पत्र में राज्य की विधि व्यवस्था, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, ऊर्जा, परिवहन, वन एवं पर्यावरण, खान-खनिज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 5:58 AM

रांची : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झाविमो घोषणा पत्र प्रारूप समिति की बैठक पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई. इसमें 31 अक्तूबर तक पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने का निर्णय लिया गया.

घोषणा पत्र में राज्य की विधि व्यवस्था, शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, ऊर्जा, परिवहन, वन एवं पर्यावरण, खान-खनिज, उद्योग, पर्यटन विकास, खेल एव कला संस्कृति, रोजगार समेत 14 वर्षो के भ्रष्टाचार को समाहित किया जायेगा. इसके साथ ही दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं महिला वर्ग की दिशा में पार्टी की सोच को प्रमुखता से रखा जायेगा.

श्री मरांडी ने पार्टी कार्यकर्ता, विशेषज्ञों और आम जनता से अपील की है कि वे अपनी राय 25 अक्तूबर तक पार्टी कार्यालय में लिखित या इमेल पर भेज सकते हैं. बैठक में समिति के संयोजक केके पोद्दार, प्रधान महासचिव प्रदीप यादव, प्रो स्टीफन मरांडी, अभय सिंह, रमेश राही, प्रणव वर्मा, सुंदेश्वर मुंडा, एचएन देव, प्रो जावेद अहमद, घुरन राम, अशोक वर्मा, अजीत कुमार यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version