17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुसपैठ से निबटने के लिए स्थापति होंगी चौकियां,भारत-चीन के बीच हॉटलाइन

बीजिंग : भारत और चीन की सेनाओं के बीच संपर्क बढ़ाने के मकसद से सैन्य मुख्यालयों के बीच हॉटलाइन स्थापित की जायेगी. साथ ही दोनों देश पिछले माह लद्दाख में हुई घुसपैठ जैसी घटनाओं से निबटने के लिए सीमा पर नयी बैठक चौकियां स्थापित करने पर सहमत हुए हैं. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता […]

बीजिंग : भारत और चीन की सेनाओं के बीच संपर्क बढ़ाने के मकसद से सैन्य मुख्यालयों के बीच हॉटलाइन स्थापित की जायेगी. साथ ही दोनों देश पिछले माह लद्दाख में हुई घुसपैठ जैसी घटनाओं से निबटने के लिए सीमा पर नयी बैठक चौकियां स्थापित करने पर सहमत हुए हैं.

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि नयी दिल्ली में बीते सप्ताह भारत-चीन सीमा मामलों पर सलाह मशविरा एवं समन्वय के कार्यकारी तंत्र की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने स्पष्ट, आपसी सहमति और रचनात्मक तरीके से चर्चा की और सीमा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनाने के उपायों पर वृहद आम सहमति पर सहमत हुए.

दोनों पक्ष दोनों सैन्य मुख्यालयों के बीच नियमित मुलाकात तंत्र स्थापित करने, दोनों देशों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रं में नयी सीमा बैठक चौकियां स्थापित करने और हॉटलाइन शुरू करने पर सहमत हुए.

संयुक्त सैन्य अभ्यास अगले माह

नयी दिल्ली : भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख क्षेत्र में तनातनी के कुछ ही हफ्तों बाद दोनों सेनाओं के पुणो में अगले माह संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेने की संभावना है. यह सैन्य अभ्यास विद्रोही गतिविधियां निरोधक और आतंकवाद निरोधक रणनीतियों पर केंद्रित होगा. यह संयुक्त सैन्याभ्यास ‘हैंड इन हैंड’ एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें दोनों सेनाओं के बीच उपयोगी अनुभवों का पता लगाया जाता है, व्यावहारिक सहयोग को बढ़ाया जाता है और मित्रतापूर्ण माहौल को प्रोत्साहित किया जाता है.

ऐसी पहली वार्षिक प्रक्रिया दिसंबर 2007 में चीन के कुनमिंग में हुई थी, जबकि दूसरी ऐसी प्रक्रिया दिसंबर 2008 में बेलगाम में हुई थी. इसके बाद पांच साल का अंतराल आ गया और पिछले साल यह अभ्यास चीन के चेंगडू में हुआ था. अभी इस अभ्यास की अंतिम तिथि तय नहीं हो पायी है, लेकिन सेना सूत्रों ने बताया कि यह पुणो में अगले माह के मध्य में हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें