बोको हराम के चंगुल से 200 नाईजीरियाई लडकियों को मुक्त कराने का प्रयास जारी
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि नाइजीरिया के साथ ‘संघर्षविराम’ संधि तक पहुंच चुके बोको हराम के आतंकियों द्वारा बंधक बनाई गई 200 नाईजीरियाई लडकियों को मुक्त कराने के लिए बातचीत जारी है. विदेश मंत्रालय की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम इन खबरों की पुष्टि कर सकते हैं कि संघर्षविराम की […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि नाइजीरिया के साथ ‘संघर्षविराम’ संधि तक पहुंच चुके बोको हराम के आतंकियों द्वारा बंधक बनाई गई 200 नाईजीरियाई लडकियों को मुक्त कराने के लिए बातचीत जारी है.
विदेश मंत्रालय की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम इन खबरों की पुष्टि कर सकते हैं कि संघर्षविराम की घोषणा हो चुकी है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह लागू हो चुका है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इस संघर्षविराम का स्वागत करते हैं और सभी पक्षों से इस संघर्षविराम को लागू करने और कायम रखने की अपील करते हैं. इसके साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि यह संघर्षविराम पूर्वोत्तर में शांति वापस लेकर आएगा। इस क्षेत्र में बहुत कम शांति रही है.’’
जब हार्फ से बोको हराम और नाईजीरिया के बीच लडकियों को रिहा करने की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि लडकियों को रिहा करवाने की संधि पर बातचीत जारी है.’’ नाइजीरियाई सरकार ने आतंकी समूहों के साथ संघर्षविराम समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कुछ समय पहले कहा था कि बोको हराम द्वारा अप्रैल में बंधक बनाई गई 200 से ज्यादा लडकियां रिहा होने वाली हैं.
हार्फ ने कहा, ‘‘अमेरिका दुनिया के साथ मिलकर यह उम्मीद करेगा कि ये लडकियां जल्द से जल्द अपने परिवारों से मिलें लेकिन हमारा मानना है कि ये बातचीत अभी चल रही है.’’