हेमंत सरकार : चुनाव में उपलब्धि गिनायेंगे

हेमंत सरकार की चुनावी पारी, लिये बड़े फैसले रांची : हेमंत सोरेन सरकार ने आखिरी समय पर चुनावी पारी खेली. सरकार ने अंतिम समय पर बड़े फैसले लिये. इन मुद्दों को लेकर सरकार चुनाव में जायेगी. हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी दल चुनाव में अपनी उपलब्धि गिनायेंगे. सरकार ने आधी आबादी पर फोक्स किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 5:30 AM

हेमंत सरकार की चुनावी पारी, लिये बड़े फैसले

रांची : हेमंत सोरेन सरकार ने आखिरी समय पर चुनावी पारी खेली. सरकार ने अंतिम समय पर बड़े फैसले लिये. इन मुद्दों को लेकर सरकार चुनाव में जायेगी. हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी दल चुनाव में अपनी उपलब्धि गिनायेंगे. सरकार ने आधी आबादी पर फोक्स किया है.

महिलाओं को हेमंत सोरेन सरकार ने आरक्षण का लाभ दे कर चुनावी कार्ड चला है. रोजगार में महिलाओं की भागीदारी तय करने के लिए 50 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान किया. पुलिस और शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण दिया गया है. इसके साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, पॉलिटेक्निक में मुफ्त शिक्षा देगी. आने वाली सरकार के लिए भी ये फैसले चुनौती भरे होंगे. महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए ये फैसले बड़े बदलाव लेकर आयेंगे. झामुमो और सरकार को समर्थन दे रहे सहयोगी दल इन मुद्दे को लेकर चुनावी जंग में उतरेंगे. पार्टियां इसे चुनाव में भुनाने का भरसक प्रयास करेंगी. विरोधी दल घेराबंदी में जुटे हैं.

भाजपा की बैठक में उठी थी बात

भाजपा सहित दूसरे दल भी इन मुद्दों की काट खोज रहे हैं. भाजपा नेताओं की बैठक में महिलाओं को दिये गये आरक्षण को लेकर नेताओं ने चर्चा भी की थी. सरकार की नाकामियों को जनता के बीच कैसे पहुंचाया जाये, इसको लेकर नेताओं ने रणनीति भी बनायी. दूसरे राजनीतिक दल भी महिला मोरचा को आगे कर सरकार के एजेंडे पर पानी फेरने की कोशिश करेंगे.

आजसू ने भी बनाया है मजबूत महिला कैडर

आजसू पार्टी की राजनीति में महिलाएं बड़ी ताकत हैं. आजसू ने महिला कैडर खड़ा किया है. चुनाव के दौरान आजसू को इसका लाभ मिलता रहा है. स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से आजसू ने महिला कैडर खड़ा किया है. आने वाले दिनों में झामुमो ने जो कार्ड चला है, उससे ऐसे दलों की परेशानी बढ़ सकती है. आजसू भी अपने कैडरों की घेराबंदी करने के मजबूत उपाय ढूंढ रही है.

Next Article

Exit mobile version