काठमांठो : नेपाल में भीषण बर्फीले तूफान से चार भारतीयों की मौत हो गयी है. भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी. दूतावास ने बताया कि नेपाल के सबसे भीषण बर्फीले तूफान से पर्वतारोहियों को शिकार होना पड़ा. तूफान के चलते कुल 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें चार भारतीय भी शामिल थे.
उत्तर-पश्चिम हिमालय के मुस्तांग, मनंग और अन्नपूर्णा सर्किट में आए सबसे भीषण बर्फीले तूफान की चपेट में आने से अब तक चार भारतीय नागरिक मारे गए और एक नागरिक लापता है. यह तूफान नेपाल में आए अब तक के सबसे भीषण बर्फीले तूफानों में से एक है. भारतीय दूतावास ने बताया कि हादसे का शिकार हुए भारतीयों की पहचान देबाशीष देव, अरुप रायचौधरी, सुनील सेन और इंद्रनील घोष के रुप में हुई है. सेन, घोष और देव पश्चिम बंगाल से थे.