इबोला के डर से बढ़ी अमरीका में सुरक्षा

इबोला वायरस से प्रभावित तीन अफ्रीकी देशों से अमरीका जाने वालों के लिए नए नियम लागू हो रहे हैं. ये देश हैं लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन. यात्रियों को शिकागो, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, डलास या अटलांटा हवाई अड्डों पर उतरने के बाद गहन जाँच से गुजरना होगा. आपात बैठक इबोला वायरस के बारे में विश्व स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 4:40 PM
undefined
इबोला के डर से बढ़ी अमरीका में सुरक्षा 3

इबोला वायरस से प्रभावित तीन अफ्रीकी देशों से अमरीका जाने वालों के लिए नए नियम लागू हो रहे हैं.

ये देश हैं लाइबेरिया, गिनी और सिएरा लियोन.

यात्रियों को शिकागो, न्यूयॉर्क, वाशिंगटन, डलास या अटलांटा हवाई अड्डों पर उतरने के बाद गहन जाँच से गुजरना होगा.

आपात बैठक

इबोला वायरस के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.

इबोला के डर से बढ़ी अमरीका में सुरक्षा 4

सिएरा लियोन, लाइबेरिया और गिनी से अमरीका आने वाले हवाई यात्रियों को कड़ी सुरक्षा जाँच से गुजरना होगा.

इबोला वायरस के कारण चार हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इनमें से अधिकतर मौतें गिनी, सिएरा लियोन और लाइबेरिया में हुई हैं.

हाल ही में नाइजीरिया को इबोला मुक्त घोषित किया गया है और इस वायरस का टीका विकसित करने की कोशिशें जारी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version