मुख्य सचिव के कुत्ते ने सचिव को काटा

रांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के कुत्ते ने सचिव को काट लिया है. यह घटना बुधवार सुबह की है. सांस्थिक वित्त सचिव मृदुला सिन्हा हर दिन की तरह सुबह-सुबह अपने घर से ‘मार्निग वाक’ के लिए निकली थीं. ठीक इसी समय एक महिला मुख्य सचिव के कुत्ताें को भी टहला रही थी. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2014 5:46 AM
रांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के कुत्ते ने सचिव को काट लिया है. यह घटना बुधवार सुबह की है. सांस्थिक वित्त सचिव मृदुला सिन्हा हर दिन की तरह सुबह-सुबह अपने घर से ‘मार्निग वाक’ के लिए निकली थीं. ठीक इसी समय एक महिला मुख्य सचिव के कुत्ताें को भी टहला रही थी.
जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव के कुत्ते बगैर चेन के ही घूम रहे थे मृदुला सिन्हा वहां से गुजर रही थी. इसी दौरान मुख्य सचिव के एक कुत्ते ने उन्हें काट लिया. उन्होंने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की. इस कोशिश के दौरान कुत्ते ने उन्हें दूसरी बार काट लिया. किसी तरह उस कुत्ते को काबू में लाया गया. इसके बाद सचिव ने अपने डॉक्टर से संपर्क कर इंजेक्शन लगवाया. उन्होंने कुत्तों को बगैर बांधे ही इधर-उधर ले जाने का विरोध किया है.
मामले को लेकर मृदुला सिन्हा ने धुर्वा थाना में लिखित शिकायत की है, जिसमें कुत्ते से जानबूझ कर कटवाने का आरोप कुसुम मुंडा पर लगाया गया है. हालांकि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version