ओटावा : संसद पर हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा है, कनाडा इस हमले से डरने वाला नहीं है. बल्कि हमले ने हमें और मजबूत कर दिया है. उन्होंने कहा, कनाडा नहीं डरेगा और इस दुस्साहस भरे हमले ने आतंकवाद से मुकाबले की उनकी कोशिशों को दोगुना करने का प्रण और मजबूत कर दिया है.
टोरंटो स्टार अखबार ने हार्पर के हवाले से कहा, हम डरने वाले नहीं हैं. कनाडा कभी नहीं डरेगा. पार्लियामेंट हिल पर हमले के बाद देश को संबोधित करते हुए हार्पर ने यह बात कही. हार्पर ने कहा, इससे हमारा इरादा मजबूत होगा और हम अपनी और हमारी सुरक्षा एजेंसियों की कोशिशें दोगुनी कर सकेंगे ताकि खतरों की पहचान कर उनका मुकाबला कर सकें एवं कनाडा को महफूज रख सकें.