पाक संसद में संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ प्रस्ताव पारित

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद ने भारत की ओर से कथित तौर पर बगैर किसी उकसावे के और अंधाधुंध तरीके से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ आज आम राय से एक प्रस्ताव पारित किया और सरकार को कश्मीर मुद्दे के हल के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने को कहा. यह प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 4:41 AM
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की संसद ने भारत की ओर से कथित तौर पर बगैर किसी उकसावे के और अंधाधुंध तरीके से संघर्ष विराम का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ आज आम राय से एक प्रस्ताव पारित किया और सरकार को कश्मीर मुद्दे के हल के लिए संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप करने को कहा.
यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने पेश किया. इसमें कहा गया है कि नेशनल असेंबली ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की निंदा की है. 13 सितंबर से सीमा पर दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 13 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं.
सरकार से अपील की गई है कि भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता पर आगे बढने के साथ साथ इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष उठाकर उनसे कश्मीर विवाद के हल में अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध करना चाहिए, जो कश्मीरियों की आकांक्षाओं के अनुरुप हो.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना सभी प्रकार के हमलों का जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि यदि भारत को यह लगता है कि पाकिस्तान के अंदरुनी मुद्दे का वह अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सकता है तो वह गलती कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version