अमेरिकी छात्र ने पहले स्कूल में की गोलीबारी, बाद में कर ली खुदकुशी
वाशिंगटन : अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की एक और त्रसद घटना में एक छात्र ने स्कूल के कैफेटेरिया में गोलीबारी की जिससे एक अन्य छात्र की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। बाद में छात्र ने आत्महत्या कर ली.वाशिंगटन राज्य में सिएटल से 55 किलोमीटर दूर मेरीसवीले-पिलचुक हाई स्कूल के […]
वाशिंगटन : अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की एक और त्रसद घटना में एक छात्र ने स्कूल के कैफेटेरिया में गोलीबारी की जिससे एक अन्य छात्र की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। बाद में छात्र ने आत्महत्या कर ली.वाशिंगटन राज्य में सिएटल से 55 किलोमीटर दूर मेरीसवीले-पिलचुक हाई स्कूल के कैफेटेरिया में कल गोलीबारी की यह घटना हुयी.
गोलीबारी करने वाले की पहचान जेलेन फ्राइबर्ग के तौर पर हुयी है. पुलिस ने बताया कि उसने खुद को गोली मार ली. आत्महत्या से पहले फ्र्राइबर्ग ने गोलीबारी कर एक लडकी को मार डाला. इस घटना में दो अन्य लडकियां और दो लडके जख्मी हो गए. घायलों को निकट के एक अस्पताल ले जाया गया.
बीबीसी की खबर के मुताबिक चार घायलों में से दो तो गोलीबारी करने वाले छात्र के रिश्तेदार हैं. दोनों के सिर में गोलियां लगी हैं. घायल छात्रों में से एक जेरन बेब ने बताया कि गोलीबारी करने वाला छात्र अपने प्रेम संबंधों से परेशान था और जिन लोगों को उसने गोली मारी उसमें वह लडकी भी थी. इस साल इस क्षेत्र में स्कूल में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है.