इबोला: अमरीका में चौथा मामला सामने आया

अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में गिनी से लौटे एक डॉक्टर के इबोला वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अमरीका में इबोला का ये चौथा मामला है. उधर अफ्रीका में इबोला छठवें देश माली तक पहुँच गया है जहाँ गिनी से ही पहुँची एक बच्ची इबोला संक्रमण के कारण बीमार है. इस बीमारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 3:37 PM
undefined
इबोला: अमरीका में चौथा मामला सामने आया 3

अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में गिनी से लौटे एक डॉक्टर के इबोला वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अमरीका में इबोला का ये चौथा मामला है.

उधर अफ्रीका में इबोला छठवें देश माली तक पहुँच गया है जहाँ गिनी से ही पहुँची एक बच्ची इबोला संक्रमण के कारण बीमार है. इस बीमारी से अब तक लगभग 4900 लोग मारे गए हैं.

न्यूयॉर्क शहर में इबोला वायरस का पहला मामला डॉक्टर क्रेग स्पेंसर का है.

इबोला: अमरीका में चौथा मामला सामने आया 4

गिनी में इबोला फैलने के बाद माली में चेतावनी जारी की गई थी.

वे अंतरराष्ट्रीय संस्था मेडिसिन सां फ़्रॉटियर्स की ओर से पश्चिम अफ़्रीका में इबोला मरीजों का उपचार कर रहे थे.

गुरुवार को उन्हें अस्पताल ले जाया गया और अलग जगह पर रखा गया.

न्यूयॉर्क के मेयर बिल दी ब्लासियों ने कहा है कि उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version