22 यूनिट रक्त का संग्रह कैंप में

आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस व तृणमूल युवा कांग्रेस की वार्ड संख्या नौ शाखा ने संयुक्त रूप से एसबी गोराई रोड स्थित पुराने आइएमए हाउस में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया. उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सह तृणमूल युवा कांग्रेस के वर्दवान जिला (शिल्पांचल) अध्यक्ष अभिजीत घटक ने किया. मौके पर प्रदेश तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस व तृणमूल युवा कांग्रेस की वार्ड संख्या नौ शाखा ने संयुक्त रूप से एसबी गोराई रोड स्थित पुराने आइएमए हाउस में रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया. उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य सह तृणमूल युवा कांग्रेस के वर्दवान जिला (शिल्पांचल) अध्यक्ष अभिजीत घटक ने किया.

मौके पर प्रदेश तृणमूल कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रबोध राय, एमएमआइसी लखन ठाकुर, पार्षद शिखा घटक, तृणमूल युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुरुदास चटर्जी उर्फ रॉकेट, तृणमूल कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष निमाई रुईदास, तृणमूल युवा कांग्रेस के शाखा अध्यक्ष देवदास दास, अभिजीत समादार, सिरादित्य राय, सुवर्ण सरकार, सौमोनेत्र भट्टाचार्य, सुप्रिय सरकार, राजा साव आदि मौजूद थे.

श्री घटक ने कहा कि रक्तदान के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए. इससे शरीर में किसी प्रकार का क्षय नहीं होता, बल्कि नयी ऊर्जा का संचार होता है. 22 लोगों ने रक्तदान किया.

Next Article

Exit mobile version