निर्दलीय ले उड़े थे 18.6% वोट
वर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में रांची : वर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ताकत दिखायी थी. निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुल वोट का 18.62 फीसदी हासिल कर चुनावी गणित बदल दिया था. राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों पर कुल 647 निर्दलीयों ने चुनाव लड़ा था. उनमें से केवल […]
वर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में
रांची : वर्ष 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ताकत दिखायी थी. निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुल वोट का 18.62 फीसदी हासिल कर चुनावी गणित बदल दिया था. राज्य के सभी 81 विधानसभा सीटों पर कुल 647 निर्दलीयों ने चुनाव लड़ा था. उनमें से केवल दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, लेकिन सबने मिल कर 10.91 लाख वोट हासिल कर लिये थे.
इस वजह से कई विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलीयों ने चुनावी गणित बदल दिया. निर्दलीयों के अलावा छोटे दलों ने भी चुनावी गणित बिगाड़ने का काम किया. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में 51 छोटे दलों (आजसू छोड़ कर) ने चुनाव लड़ा. सभी दलों ने मिल कर कुल वोट का 9.66 फीसदी हासिल किया. इस वोट प्रतिशत में भी छोटे दलों के छह उम्मीदवार विधानसभा पहुंच गये.
भाजपा को मिले थे सबसे ज्यादा वोट : वोट हासिल करने के मामले में भाजपा काफी आगे थी. भाजपा को कुल मतों का 20.18 प्रतिशत हासिल हुआ था. कांग्रेस को 16.16 प्रतिशत और झामुमो को 15.20 फीसदी वोट मिले थे. इनके अलावा चुनाव लड़ने वाले 63 दलों में से भाजपा, कांग्रेस, झामुमो को छोड़ कर किसी अन्य को 10 फीसदी वोट भी नहीं मिले थे. झाविमो 8.99 फीसदी मत लेकर चौथे स्थान पर था. आजसू को 5.12 फीसदी और राजद को 5.03 फीसदी वोट मिले थे. राष्ट्रीय पार्टियों में बसपा को 2.44, सीपीआइ को 0.86, सीपीएम को 0.46 और एनसीपी को 0.32 प्रतिशत वोट ही मिले थे.
1299 प्रत्याशियों की हुई थी जमानत जब्त
2009 में हुए विधानसभा चुनाव में कुल 1491 उम्मीदवार चुनावी दंगल में थे. 1384 पुरुष व 107 महिलाएं चुनाव में उतरी थी. उसमें से 1205 पुरुष और 94 महिला प्रत्याशियों (कुल 1299) की जमानत जब्त हो गयी थी.