23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : तिथियों की घोषणा होने के बाद बढ़ी बेचैनी,रणनीति बनाने में जुटे दल

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दल सक्रिय हो गये हैं. पहले चरण की अधिसूचना जारी होने में मात्र एक ही दिन बचा है. पांच नवंबर तक ही नाम दाखिल किये जा सकते हैं. समय काफी कम है, इस कारण विभिन्न पार्टियां बैठक कर रणनीति बनाने में जुट गयी हैं. संभावित प्रत्याशियों […]

झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दल सक्रिय हो गये हैं. पहले चरण की अधिसूचना जारी होने में मात्र एक ही दिन बचा है. पांच नवंबर तक ही नाम दाखिल किये जा सकते हैं. समय काफी कम है, इस कारण विभिन्न पार्टियां बैठक कर रणनीति बनाने में जुट गयी हैं. संभावित प्रत्याशियों को लेकर माथा-पच्ची शुरू हो गयी है.

भाजपा कोर कमेटी की बैठक

रांची : चुनाव के एलान के बाद भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को रांची पहुंचे. संगठन मंत्री सौदान सिंह और राष्ट्रीय महासचिव सह प्रदेश के सह चुनाव पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव भी रांची आ गये. त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी जीतनेवाले उम्मीदवारों को ही टिकट देगी. इसके लिए प्रदेश के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जायेगा.

इस बीच देर रात भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें चुनाव की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. जल्द ही चुनाव अभियान समिति के गठन पर सहमति बनी. साथ ही पार्टी के घोषणा पत्र को जल्द अंतिम रूप देने का निर्णय हुआ.

संभावित नामों पर चर्चा : बैठक में प्रथम चरण के चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम पर प्रारंभिक चर्चा हुई. जनता से जुड़े रहनेवाले व साफ -सुथरी छवी के उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता देने की बात कही गयी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, वरिष्ठ नेता सरयू राय, पूर्व अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, विधायक सीपी सिंह, उपाध्यक्ष अनंत ओझा, दीपक प्रकाश समेत कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद रामटहल चौधरी, पीएन सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास दिल्ली में प्रधानमंत्री की टी-पार्टी शामिल होने के कारण बैठक में भाग नहीं ले सके.

पहले चरण के लिए 28 को अधिसूचना

पहले चरण के लिए अधिसूचना 28 अक्तूबर को जारी होगी. इससे पहले चुनाव आयोग ने 29 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होने की बात कही थी. पर 29 अक्तूबर को छठ की छुट्टी होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने 28 को ही अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया था.

आज बैठेगी कांग्रेस कार्यकारिणी

रांची : चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस की सक्रियता बढ़ गयी है. राज्य की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक 27 अक्तूबर को बुलायी गयी है. बैठक में चुनाव पर रणनीति बनायी जायेगी. गंठबंधन को लेकर भी चर्चा होगी. उधर, पार्टी ने सदस्यता अभियान की प्रगति व संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर 28 अक्तूबर को नयी दिल्ली में बैठक बुलायी है.

इसमें प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्षों और प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव प्रभारी शामिल होंगे. झारखंड से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व सदस्यता अभियान के प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल शामिल होंगे. श्री शुक्ल ने बताया कि झारखंड में पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है. तीन लाख सदस्यता फॉर्म विभिन्न जिलों में भेजा गया है. सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है.

अकेले चुनाव लड़ने का संकेत, झामुमो नाराज : चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. सुखदेव भगत रविवार को लातेहार में थे. वहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा : पार्टी ने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने झामुमो के साथ गंठबंधन की बात से इनकार कर दिया. इधर, झामुमो ने सुखदेव भगत के इस बयान का विरोध किया है. झामुमो के विनोद पांडेय ने कहा : सुखदेव भगत को उचित फोरम में बोलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें