यूक्रेन चुनावः यूरोप समर्थक जीत की ओर

यूक्रेन में फ़रवरी में हुई क्रांति के बाद हुए पहले आम चुनावों में वोटो की गिनती जारी है. एक्ज़िट पोल के मुताबिक यूरोप समर्थक धड़ा चुनावों में जीत हासिल करता दिख रहा है. राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको की पार्टी को सबसे ज़्यादा सीटें मिल सकती हैं. प्रधानमंत्री आरसीनी यात्सेन्यूक की पीपुल्स फ़्रंट पार्टी दूसरे नंबर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 10:11 AM
undefined
यूक्रेन चुनावः यूरोप समर्थक जीत की ओर 4

यूक्रेन में फ़रवरी में हुई क्रांति के बाद हुए पहले आम चुनावों में वोटो की गिनती जारी है.

एक्ज़िट पोल के मुताबिक यूरोप समर्थक धड़ा चुनावों में जीत हासिल करता दिख रहा है.

राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको की पार्टी को सबसे ज़्यादा सीटें मिल सकती हैं. प्रधानमंत्री आरसीनी यात्सेन्यूक की पीपुल्स फ़्रंट पार्टी दूसरे नंबर पर आती दिख रही है.

चुनावों के तुरंत बाद प्रकाशित एग्ज़िट पोल में पेत्रो पोरोशेंके के गुट को सबसे ज़्यादा 23 फ़ीसदी मत मिलते दिख रहे हैं.

वहीं प्रधानमंत्री आरसीनी यात्सेन्यूक की पीपुल्स फ़्रंट को 21 फ़ीसदी तक मत मिल सकते हैं.

चुनावों के अंतिम नतीजे अगले दस दिनों के भीतर आ जाएंगे.

गठबंधन

यूक्रेन चुनावः यूरोप समर्थक जीत की ओर 5

राषट्रपति पेत्रो पोरोशेंको गठबंधन की सरकार बना सकते हैं.

राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने संवाददाताओं से कहा है कि उन्होंने गठबंधन के लिए बातचीत शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि दस दिनों के भीतर गठबंधन तैयार हो जाएगा.

हालांकि रूस समर्थक लड़ाकों के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में चुनाव नहीं कराए जा सके. क्राइमिया और पूर्वी यूक्रेन की संसदीय सीटें खाली ही रहेंगी.

डोनेत्स्क और लोहांस्क इलाक़ों में रूस समर्थक अलगाववादी अगले महीने अपने स्वयं के चुनाव कराने की तैयारी कर रहे हैं.

नतीजों के संकेत मिलने के बाद राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने मतदाताओं का धन्यवाद दिया है.

कम मतदान

यूक्रेन चुनावः यूरोप समर्थक जीत की ओर 6

यूक्रेन में फ़रवरी में हुई क्रांति के बाद रूस समर्थक धड़े को सत्ता से बेदख़ल कर दिया गया था.

चुनाव आयोग के मुताबिक क़रीब 51 फ़ीसदी मतदान हुआ. हालांकि देश के पूर्वी हिस्सों में मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा जबकि पश्चिमी हिस्सों में लोगों ने बढ़-चढ़कर चुनावों में हिस्सा लिया.

पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष के कारण यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को भारी नुक़सान हो रहा है.

अनुमानों के मुताबिक यूक्रेन के सकल घरेलू उत्पाद में सात से दस प्रतिशत तक की कमी आ सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version